अररिया, जुलाई 6 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के बिंदुल चौक के समीप शनिवार दोपहर तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दिया। घटना इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया। जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर ट्रैक्टर जो फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर जा रहे थे इस दिशा से तेज रफ्तार पिकअप ने बिंदुल चौक के समीप पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया घटना इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...