लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- मोहम्मदी, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर गांव पाल अभय कचनार के पास बाइक सवार को पिकअप चालक ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। पुलिस के अनुसार, कस्बा बरवर के गांव खुर्रम नगर निवासी 28 वर्षीय सोनपाल पुत्र बनवारी लाल अपनी बाइक से पुत्र के लिए साइकिल खरीद कर घर वापस जा रहे थे। हाईवे पर गांव पाल अभय कचनार के आगे निकलते ही विपरीत दिशा से आ रही पिकअप के चालक ने टक्कर मार कर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शव और आरोपी के वाहन को कब्जे में लेकर तलाश शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...