कन्नौज, दिसम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवादददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के दौलताबाद चौकी के अंतर्गत गांव नंदे नगरिया के सामने 7 दिसंबर को पिकअप की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसमें मंगलवार को मृतक के परिजनों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पिकअप गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। जनपद मैनपुरी के थाना किशनी के गांव ऊंचा इस्लामाबाद निवासी अर्जुन कुमार पुत्र रविंद्र कुमार ने सकरावा थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 7 दिसंबर को वह अपनी बाइक से अपने चचेरे भाई आकाश (23) पुत्र शैलेंद्र को सौरिख से घर वापस लेकर जा रहा था। रास्ते में सकरावा थाना क्षेत्र के चौकी दौलताबाद के अंतर्गत ग्राम नंदे नगरिया के सामने उसके परिवार के दो चचेरे भाई योगेश (18) पुत्र सुरेश सिंह व आनंद कुमार (16) पुत...