फतेहपुर, नवम्बर 3 -- बिंदकी। पिकअप गाड़ी की टक्कर से मोपेड सवार एक वृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बिन्दकी कोतवाली के मूंज का पुरवा गांव के समीप सोमवार की देर शाम पिकअप गाड़ी की टक्कर से मोपेड सवार 65 वर्षीय ओमप्रकाश दिवाकर निवासी ग्राम चुरियानी समेना थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर बिंदकी कोतवाली तथा बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइकों की सीधी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बिंदकी महरहा मार्ग के गौसपुर मोड़ पर सोमवार सुबह बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए। एक बाइक में सवार 20 वर्षीय रंजीत पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम बबई थान...