झांसी, अक्टूबर 23 -- झांसी, संवाददाता। कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात झांसी से टमाटर लादकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी झांसी-कानपुर एनएच पर जौरा ओवर ब्रिज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में केबिन में फंसकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाइवे जाम हो गया। पुलिस-प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुलभ कराया। उन्नाव के लालगंज गांधी चौराहा के रहने वाले पुष्पेंद्र गुप्ता पिकअप चालक थे। बुधवार की देर रात वह झांसी के सीपरी बाजार से टमाटर लादकर कानपुर मंडी जा रहे थे। जैसे ही कस्बा मोंठ में एनएच पर जौंरा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी किसी वाहन को ओवरट्रेक करने में उनका संतुलन बिगड़ गया। रफ्तार अधिक होने की वजह से गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप के...