गंगापार, जनवरी 13 -- मांडा, संवाददाता। अनियंत्रित पिकअप के टक्कर से दरवाजे के सामने सड़क पर युवक की दुखद मौत हो गयी। युवक पांच बहनों का इकलौता भाई था। पिता के तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए यसआरएन प्रयागराज भेजा। मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज चौकी अंतर्गत प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित हेमपुर गाँव निवासी भीम प्रसाद ने थाने में तहरीर दी कि मंगलवार को दोपहर उनका 29 वर्षीय बेटा ओम प्रकाश घर के सामने सड़क पर खड़ा था। उसी समय एक अनियंत्रित पिकअप आयी और ओम प्रकाश को कुचल दिया। हालांकि मौके पर ही ओम प्रकाश की मौत हो गई थी, लेकिन इस संभावना पर मिर्जापुर तक ले जाया गया कि शायद जान बच जाये, लेकिन वहां पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पि...