मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- गायघाट, एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल स्थित हनुमान कट के पास बुधवार सुबह पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे थे। घायलों में दरभंगा जिले के बिरौल थाने के साहूपरी निवासी हरिराम पोद्दार के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तथा बहेड़ी थाने के टेंगराही निवासी शिवनाथ यादव के 22 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर शामिल है। सूचना पर पहुंची गायघाट पुलिस और एनएचएआई की मेडिकल टीम ने दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। एनएचएआई के ईएमटी गौरव कुमार ने बताया कि चंदन कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिकअप वैन चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है। गायघाट थानेदार सरुण कुमार मंडल ने बताया कि मामले की ज...