बगहा, जनवरी 11 -- शनिचरी। योगापट्टी में पिकअप की ठोकर से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जख्मी बच्चे की पहचान लौकरिया धनुखटोली गांव निवासी दीपक पाल का पुत्र बृजेश कुमार 6 वर्ष के रूप में हुई है। सीएचसी के डॉ तारीख अनवर ने बताया कि बच्चे के सर में चोटं आईं हैं। उसका प्राथमिक उपचार कर जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मनुआपुल-नवलपुर मार्ग में शनिवार की शाम धनुखटोली के बच्चा बृजेश गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल कर अपने घर जा रहा था। उसी दौरान बेतिया के तरफ से आ रही पिकअप वैन ने उक्त बच्चे को ठोकर मार दी।और भागने का प्रयास करने लगा । गांव के लोगों ने पिकअप वैन को चारों तरफ से घेर लिया । और जख्मी बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी भेज दिया । जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देख उसे बेतिया जीएमसी रेफर कर दिय...