गंगापार, जनवरी 1 -- लालापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी में गुरुवार दोपहर पिकअप की टक्कर से बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर एसएचओ लालापुर मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया है। क्षेत्र के चिल्ला गौहानी में नत्थे लाल रजक का सात वर्षीय बेटा डिंपल अपने घर के पास खड़ा था। उसी समय एक पिकअप आई और अनियंत्रित होकर डिंपल को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया है। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप ले कर मौके से भाग गया किन्तु कुछ दूर जाकर एक दीवार से टकरा गया और पिकअप पलट गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...