मुरादाबाद, अगस्त 29 -- मूंढापांडे-गोविंदपुर खुर्द लिंक रोड पर टहानायक गांव के पास शुक्रवार सुबह पिकअप ने बाइक में टक्कर मारी दी, हादसे में अमन घायल हो गया। हसनगंज निवासी किशन पाल पांच वर्षीय बेटा अमन को बुखार आ रहा था, वह उसे बाइक से मूंढापांडे में दवा दिलाने के लिए जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...