मुजफ्फरपुर, जून 16 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के गोरौल गांव से पुलिस ने पिकअप पर लदी 372 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, इनायतनगर वार्ड दो निवासी रविरंजन कुमार एवं उपचालक शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है। अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने बताया कि गोरौल गांव में पुलिस गश्त पर थे। इसी बीच पिकअप को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक पिकअप को तेजी से भगाने लगा, जिसे पीछा किया गया। कुछ दूर आगे जाने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। तलाशी के दौरान विभिन्न कंपनियों की 595 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...