जौनपुर, जून 18 -- जफराबाद। जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोलप्लाजा के समीप बुधवार की सुबह पिकअप और ट्रेलर की आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर में पिकअप का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। खलासी को भी चोट आयी हैं। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लखीमपुर के मेला मैदान से एक पिकप बिस्किट लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था।ऊक्त स्थान पर वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही टेलर से जोरदार टक्कर हो गयी।टक्कर में पिकप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।पिकप का चालक राकेश यादव (37 वर्ष)उसमें फस गया।खलासी आमिर अली भी घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को किसी प्रकार बाहर निकलवाया।उसके बाद दोनो घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।दोनो वाहनों को राजमार्ग से हटवाया।उसके बाद यातायात सुचारू रू...