दुमका, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। दुमका-भागलपुर सड़क मार्ग एवं रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के भंडारों गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रक और पिकअप वैन में टक्कर से ट्रक चालक आंशिक रूप से घायल हो गया। वहीं इस घटना के बाद कुछ देर के लिए दुमका-भागलपुर सड़क मार्ग जाम हो गई। सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया तथा ट्रक तथा पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी की हताहत की कोई सूचना नहीं है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। फोटो संख्या-05-दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप वैन -- ब्रेकडाउन हाइवा से जा टकराई बाइक, दो घायल काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुबन पेट्रोल पंप के स...