बदायूं, अक्टूबर 11 -- क्षेत्र के गांव पिंडौल में चल रही रामलीला में श्रीराम के वनगमन के दौरान गंगा नदी को पार करने के दृश्य का मंचन किया गया। नाव को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इसके बाद श्रीराम, लक्ष्मण व सीता की पूजा की गई। तीनों ने नाव में बैठकर नदी का भ्रमण किया। श्रीराम ने गंगा तट पर नाव के साथ खड़े निषादराज से कहा कि वह पत्नी और भाई के साथ नदी को पार करना चाहते हैं। निषादराज ने कहा कि प्रभु आपके पांव से छूते ही पत्थर की शिला नारी बनकर आकाश में उड़ गई थी। यह तो लकड़ी की नाव है, पांव रखते ही यह नाव भी उड़ गई तो उसका परिवार भूख से मर जाएगा। इसलिए मैं परात में पांव धोने के बाद ही आपको नाव में बैठाऊंगा। इसके बाद निषादराज पांव धुलाते हैं और उन्हें नदी पार करवाते हैं। मेला कमेटी के अध्यक्ष पंडित सत्यप्रकाश शर्मा, प्रबंधक डॉ प्र...