बिजनौर, मई 30 -- शेरकोट। आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई। गुलदार के पकड़े जाने से किसानों ने राहत महसूस की। बता दें कि हरेवली क्षेत्र के गांव शहजादपुर में काफी दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ था।गुलदार आएदिन छुट्टा पशुओं को अपना निवाला बना रहा था।जिससे ग्रामीणो में दहशत का माहौल था और किसान खेतो पर जाने से भी डर रहे थे।ग्रामीण गेंदा सिंह ने वन विभाग को प्रार्थना पत्र देकर गांव के निकट पिंजरा लगाए जाने की मांग की थी।जिस पर वन विभाग ने गुलदार पकड़ने हेतु लगभग चार दिन पहले शहजादपुर में बंद पड़े एक ईंट भट्ठे के निकट पिंजरा लगाया था।गुरुवार शुक्रवार की रात किसी समय गुलदार पिंजरे में फंस गया।शुक्रवार की सुबह जब भट्टा स्वामी भट्टे पर गया तो वंह...