बिजनौर, सितम्बर 17 -- क्षेत्र में आंतक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार सोमवार देर रात ग्राम महावतपुर इस्सेपुर के जंगल में रखे पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार ने वन विभाग सहित सभी की नींदे उड़ा रखी थी। वहीं गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। आखिरकार वन विभाग को एक बड़ी सफलता मिल गई। सोमवार रात वन विभाग की टीम द्वारा लगाए गए पिंजरे में खूंखार गुलदार कैद हो गया। पिछले कई दिनों से खूंखार गुलदार ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी थी। गुलदार के डर से किसान खेतों में पशुओं का चारा लेने जाने से भी डर रहे थे। ग्रामीणों का मानना है कि हाल ही में जिस गुलदार ने महिला पर हमला कर उसकी जान ली थी, यह वही गुलदार हो सकता है। गुलदार के पिंजरे में फंसने की सूचना फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जोगीरम्पुरी में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों...