बलरामपुर, अक्टूबर 5 -- बलरामपुर,संवाददाता। सोहेलवा सेंचुरी क्षेत्र के बरहवा रेंज से लगे खेतों में लगातार तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है। शनिवार को भी खेत गए ग्रामीणों के सामने ही तेंदुआ आ गया, लेकिन शोर मचाने पर वह खेत में चला गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग तेंदुए के हमले का इंतजार कर रहा है। एक माह से लगे पिंजड़े में शिकार नहीं बांधा गया है, लिहाजा तेंदुआ पिंजरा झांककर ही निकल जा रहा है। वन विभाग के रवैए से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। बरहवा रेंज से बेला ग्राम पंचायत का कौआ गांव लगा हुआ है। इस गांव में लगातार तेंदुआ दस्तक दे रहा है। ग्रामीणों की मांग पर यहां वन विभाग की ओर से पिंजरा लगा दिया गया है,लेकिन शिकार नहीं बांधा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं हुआ है,जब वन विभाग ने खाली पिंजरा लगाया हो,बल्कि अक्सर ...