सीतापुर, सितम्बर 1 -- महोली, संवाददाता। महोली में बाघ के हमले को एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बाध पकड़ में नहीं आ रहा है। पिंजरा खाली पड़ा हुआ है। वहीं ट्रैप कैमरे की रेंज में भी बाघ नहीं आया है। इसे लेकर दहशत व्याप्त है। बाघ को पकड़ने के लिए लगे डेढ़ दर्जन ट्रैप कैमरे व पिंजड़ों में बाघ कैद नहीं हो सका है। स्थानीय टीमों के साथ साथ दुधवा व पीलीभीत की टीमें भी बाघ को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं। एक सप्ताह में बाघ के तीन हमलों के बाद जहां बाघ पकड़ में नहीं आ रहा है। वहीं, ग्रामीणों में दहशत दिन बीतने के साथ साथ बढ़ रही है। लोग देर शाम होते ही घरों निकलने में कतरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ एक के बाद एक हमले कर रहा है। लेकिन वह वन विभाग की पकड़ से दूर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...