नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने डीटीसी बसों में महिलाओं और ट्रांसजेंडरों को मुफ्त यात्रा के लिए रविवार को 'पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड' लॉन्च कर दिया। इस विशेष पहल का मकसद दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं और ट्रांसजेंडरों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देना है। इस योजना के तहत 12 साल से अधिक उम्र की बेटियां, बहनें और माताएं दिल्ली भर में मुफ्त यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगी। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...