भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहरी क्षेत्रों पिंक बस की सेवा दो दिनों के अंदर शुरू कर दी जाएगी। रूट चार्ट तय कर लिया गया है। पिंक बस में महिला कंडक्टर होगी। जबकि चालक पुरुष होगा। महिला कंडक्टर ने योगदान भी दे दिया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ कुमार ने बताया कि पिंक बस के परिचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। किराया को लेकर अंतिम मुहर डीएम की तरफ से लगनी बाकी है। महिला कंडक्टर की बहाली पूरी कर ली गई है। आउटसोर्सिंग से महिला कंडक्टर की बहाली हुई है। जगदीशपुर से सबौर वाया भागलपुर रेलवे स्टेशन, तिलकामांझी, जीरोमाइल चंपानगर से मायागंज अस्पताल बरारी वाया नाथनगर तातारपुर, रेलवे स्टेशन से तिलकामांझी तक जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...