नई दिल्ली, जून 12 -- बच्चे पास्ता तो खूब पसंद करते हैं। लेकिन इसमे डाली हुई सब्जियों को भी बच्चे छांट-छांट कर अलग कर देते हैं। जिससे उन्हें सब्जी खिलाने का काम तो पूरा नहीं हो पाता। अगर आपका बच्चा भी पास्ता खाकर सब्जियों को किनारे कर देता है। तो प्रेशर कुकर में कुछ इस तरह से पास्ता बनाकर खिलाएं। सब्जी के साथ पूरा पास्ता चट हो जाएगा।प्रेशर कुकर में पास्ता बनाने की सामग्री मनचाहे आकार का पास्ता गोभी गाजर पत्तागोभी शिमला मिर्च बींस कद्दू टमाटर प्याज दो चम्मच बटर पनीर लहसुन-प्याज चीज की स्लाइसप्रेशर कुकर में पास्ता बनाने की रेसिपी -सबसे पहले मनचाही सब्जियों जैसे फूलगोभी, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, गाजर, बींस को अच्छी तरह से धोकर बड़े टुकड़ों में काट दें। -फिर प्रेशर कुकर में सारी कटी हुई सब्जियों को डालें और साथ में थोड़ा सा पानी डालकर पका ले...