मुंगेर, जनवरी 22 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। पासिंग आउट परेड पूर्ण करने के बाद कुल 17 नवपदस्थापित सब इंस्पेक्टरों ने बुधवार को मुंगेर जिला में योगदान दिया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राकेश कुमार ने मुंगेर स्थित डीआईजी कार्यालय में सभी नए सब इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर उन्हें पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। डीआईजी ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जनता से बेहतर संवाद, निष्पक्षता और पेशेवर आचरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने नवपदस्थापित अधिकारियों से कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ पुलिस सेवा निभाने की अपेक्षा जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...