नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा। सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में बुधवार को विदेश मंत्रालय की पहल के तहत पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन तैनात की गई। इससे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को पासपोर्ट बनवाने में सुविधा मिली। इस दौरान 57 छात्रों ने पंजीकरण कराया और जानकारी प्राप्त की। बायोमेट्रिक्स, फोटो और दस्तावेजों का भी सत्यापन किया गया। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के सहयोग से यह सेवा 13 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...