गोरखपुर, जनवरी 21 -- सचित्र गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। एचएन सिंह चौक से खजांची चौक की ओर जा रहे बड़े नाले में पासपोर्ट कार्यालय के समक्ष बुधवार की सुबह सफाई कराया गया। पोकलेन की मदद से नाला का स्लैब हटा कर कचरा निकाला गया। यहां सफाई कार्य करा रहे सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नाला में भवन निर्माण के दौरान लापरवाही बरतने के कारण काफी मात्रा में बालू गिर गया था। इस कारण नाला का प्रवाह बाधित हो गया था। मामला संज्ञान में आने पर तत्काल सफाई कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...