नई दिल्ली, अगस्त 29 -- पावभाजी तो आपने कई बार खाई होगी। लेकिन क्या पाव के साथ पनीर घोटाला ट्राई किया है। गुजरात में फेमस ये डिश खाने में लाजवाब लगती है और ये प्रोटीन रिच भी है। तो अगर आप डाइट पर हैं। लेकिन पावभाजी के शौकीन हैं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। सबसे खास बात रेगुलर भाजी की तरह इसकी तैयारी में ज्यादा समय नहीं लगता क्योंकि इसमे ढेर सारी अलग-अलग सब्जियों को काटने और पकाने का झंझट नहीं रहता। तो अगर आप पनीर की कोई नई रेसिपी ट्राई करना चाहती हैं तो एक बार पनीर घोटाला जरूर बनाकर खाएं। नोट कर लें पनीर घोटाला बनाने की रेसिपी।पनीर घोटाला बनाने की सामग्री 200 ग्राम पनीर बारीक कटा प्याज हरी मिर्च हरा धनिया एक शिमला मिर्च एक गाजर एक टमाटर पावभाजी मसाला चाट मसाला चीज कसूरी मेथी थोड़ी सी नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर धनिया पाउडर बटरपनीर घोटा...