बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- अनीश भैया की जैनेश्वरी दीक्षा से तप कल्याणक महोत्सव का शुभारंभ फोटो : पावापुरी महोत्सव-पावापुरी में शुक्रवार को तप कल्याणक महोत्सव में शामिल श्रद्धालु। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर की निर्वाण भूमि पावापुरी में श्री मज्जिनेन्द्र चौबीसी पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को तप कल्याणक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सराक केशरी मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में बाल ब्रह्मचारी अनीश भैया (पार्थ भैया) ने दिगम्बर जैनेश्वरी दीक्षा की ओर अग्रसर होकर त्याग और वैराग्य की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की। दीक्षा संस्कार के दौरान केशलोंच सहित विभिन्न धार्मिक रस्में संपन्न हुईं। मात्र 26 वर्ष की आयु में सांसारिक मोह-माया का त्याग कर मोक्ष मार्ग अपनाने वाले अनीश भैया की दीक्षा को समाज के लिए प्रेरणाद...