पटना, अक्टूबर 8 -- हाल ही में बीजेपी का दामन थाने वाले भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है। यहां बता देें कि पवन सिंह ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढा़ई गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो की थर्ड परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर पवन सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। कहा जा रहा है इस रिपोर्ट में पवन सिंह की सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया है। जिसके बाद अब उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है। यह भी पढ़ें- बिहार के बाल सुधार गृह में लड़के की संदिग्ध मौत, परिजनों को हत्या का शक आपको बता दें कि सरकार किसी व्यक्ति की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए विभिन्न श्रेणियों की सुरक्षा प्रदान करती है। वाई ...