शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजा पावर प्लांट से केबल चोरी का मामला सामने आया है। सुरक्षा कर्मियों की पैट्रोलिंग के दौरान चोरी करते हुए पांच लोग देखे गए, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना नौ जनवरी की है, जबकि तहरीर 19 जनवरी को दी गई थी। पुलिस ने चार दिन बाद शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की है। रोजा पावर प्लांट में आईएसजीएस प्राइवेट लिमिटेड के तहत तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर अवनीश कुमार ने बताया कि नौ जनवरी को वह क्यूआरटी सी शिफ्ट में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में केबल लेकर जाते दिखाई दिए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मामले में रिजवान, चांद मियां, रफ्फन, शकील निवासी गांव बाड़ी गांव थाना रामचंद्र मिशन और उस्मान निवासी जिंदी नगर थाना रो...