नई दिल्ली, अगस्त 19 -- पावर ग्रिड, नैटको फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल, जम्मू-कश्मीर बैंक और श्याम मेटलिक्स सहित पांच प्रमुख कंपनियों के शेयर आज (19 अगस्त, 2025) ex-dividend होंगे। इसका मतलब है कि आज से इन शेयरों को खरीदने वाले निवेशकों को घोषित डिविडेंड नहीं मिलेगा। केवल वे शेयरधारक जिनके पास 18 अगस्त तक ये शेयर थे, डिविडेंड पाने के पात्र होंगे।कंपनियों के डिविडेंड डिटेल्स1. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन फाइनल डिविडेंड: Rs.1.25 प्रति शेयर (फेस वैल्यू Rs.10) कुल FY2024-25 में कंपनी ने पहले दो अंतरिम डिविडेंड भी दिए।Rs.4.50 (दिसंबर 2024) और Rs.3.25 (फरवरी 2025)।2. नैटको फार्मा अंतरिम डिविडेंड: Rs.2 प्रति शेयर (100%) भुगतान 26 अगस्त, 2025 से शुरू होगा।3. अपोलो हॉस्पिटल्स फाइनल डिविडेंड: Rs.10 प्रति शेयर (अंकित मूल्य Rs.5 पर 200%)।4. जम्मू-कश्मीर बैंक डिवि...