अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पावर कारपोरेशन की लापरवाही व उदासीनता के कारण नगर निगम की मुश्किल बढ़ गई है। पावर कारपोरेशन शहर की कालोनियों में बंचकंडक्टर व पोल बदलने का काम कर रहा है। कालोनियों से शिकायत आ रही है कि पोल बदलने के बाद लाइटें गायब हो रही हैं और स्ट्रीट लाइटों से कनेक्शन हटा दिए जा रहे हैं। जिससे मोहल्ले अंधेरे में डूब रहे हैं। तीन दिन पहले स्वर्णजयंती नगर शिवाजीपुरम में विद्युत विभाग की टीम ने बंचकंडक्टर बदलने के साथ पोल लगाए। सभी लाइटों के कनेक्शन हटा दिए। इसके अलावा कई पोलों की स्ट्रीट लाइट गायब हो गई। तीन दिन से कालोनी अंधेरे में पड़ी है। इसी तरह से जयगंज, सासनी गेट, देहली गेट, नौरंगाबाद, बरौला समेत अन्य स्थानों के पार्षदों ने नगर निगम पथप्रकाश विभाग में पोल से लाइट गायब होने की शिकायत की है। पथप्रकाश वि...