नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- अब स्मार्टफोन ब्रांड बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रहे हैं। बाजार में इस समय कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो 8000mAh तक की बैटरी पैक करते हैं। अब ऑनर के पोर्टफोलियों में पहले से ही 8000mAh बैटरी वाला फोन है और अब ब्रांड एक कदम और आगे निकल रहा है। अफवाहे हैं कि ऑनर अब एक और बड़ी बैटरी वाले फोन पर काम कर रहा है। चीन से आए एक नए लीक के अनुसार, अपकमिंग फोन को Honor Power 2 नाम से उतारा जा सकता है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, Honor Power 2 में 10,000mAh (±) की बैटरी होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि कथित तौर पर इस फोन की मोटाई लगभग 8.0 एमएम है, जिससे पता चलता है कि ऑनर ने इसके डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की है।Honor Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, 10,000mAh ब...