रांची, जून 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची जिला पाल संघ ने 12वीं के आर्ट्स टॉपर अनन्या पाल को सम्मानित किया। मौके पर लेक रोड में रविवार को एक कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष संजय कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अनन्या पाल को 11 हजार नगदी के अलावा शॉल भेंट किया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि शिक्षा हासिल करने में उन्हें आर्थिक संकट उत्पन्न नहीं हो। मौके पर सचिव सुनील कुमार पाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, भुवनेश्वर लाल, विजय पाल, शेखर पाल, शैलेश पाल आदि मौजूद थे I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...