देवघर, जनवरी 10 -- पालोजोरी। पालोजोरी सीएचसी में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। मेला का उदघाटन झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरन आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि सह जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य राहुल सिंह व प्रमुख उषाकिरण मरांडी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उदघाटन के पश्चात सीएचसी प्रबंधन द्वारा नरसिंह मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि व प्रमुख उषाकिरण मरांडी का स्वागत बुके देकर व माला पहनाकर किया गया। मौके पर पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, कचुवासोली मुखिया राजीव रंजन, मटियार मुखिया नौशाद हक सहित कई पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद नरसिंह मुर्मू व विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य मेला में उमड़ी भीड़ को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मेला में लोगों की उपस्थिति य...