देवघर, दिसम्बर 27 -- पालोजोरी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं व 2 दिन पूर्व जामताड़ा कायस्थ पाड़ा अवस्थित एक स्वर्ण व्यवसाय दुकान में दिनदहाड़े डाका व स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने को लेकर पालोजोरी के स्वर्ण व्यापारियों में भी डर का माहौल है। इसको लेकर शुक्रवार को पालोजोरी के दर्जनों सर्राफा व्यापारियों ने अपने व्यवहारिक प्रतिष्ठानें बंद रखीं व सुरक्षा की मांग को लेकर बाजार में हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन भी किया। बाजार में बैनर-पोस्टर लेकर सुरक्षा की मांग को लेकर किए गए भ्रमण के पश्चात स्वर्ण व्यापारियों ने पालोजोरी स्वर्णकार संघ के बैनर तले बैठक करते हुए कहा कि पालोजोरी में भी पिछले तीन-चार माह के अंदर कई स्वर्ण व्यापारियों की दुकानों में चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा तीन दिन पूर्व जामताड़ा अवस्थित एक स्वर...