देवघर, सितम्बर 14 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। एक आतंकी लंगूर का रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम मनिगढ़ी के वनपाल विक्रमजीत सिंह की अगुवाई में पालोजोरी पहुंची। हालांकि वन विभाग की टीम के लाख मशक्कत के बाद भी आतंकी लंगूर टीम की पकड़ से दूर ही रहा। इसके बाद टीम ने अंगूर को अंततः निकटवर्ती दुमका जिले के एक जंगल की ओर खदेड़ दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। जानकारी हो कि पालोजोरी बाजार व इसके आसपास के लोग पिछले कुछ दिनों से एक आतंकी लंगूर से परेशान हो गए थे। लंगूर ने 20 से ज्यादा लोगों को काट कर जख्मी कर दिया था। लंगूर ने कई बाइक सवार को चलती बाइक में धक्का देकर गिरा कर चोटिल भी कर दिया था। लंगूर ने पालोजोरी बाजार के ग्वाला पाड़ा निवासी के साथ-साथ कड़रासाल निवासी व ब्लॉक रोड के एक व्यक्ति को काट कर जख्मी कर ...