देवघर, दिसम्बर 17 -- पालोजोरी, प्रतिनिधि। पालोजोरी के सगराजोर पंचायत के भौराडीह मैदान में मंगलवार से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया शोएब अंसारी ने किया। मुखिया के सहयोग से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। उद्घाटन के दौरान मुखिया शोएब अंसारी ने फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर खेल भावना के साथ खेलने को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...