देवघर, दिसम्बर 26 -- पालोजोरी। प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला त्योहार क्रिसमस पालोजोरी व सपास के इलाके में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गिरजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। पालोजोरी के ठेगाडीह अवस्थित चर्च के अलावे अंगवाली गांव के चर्च सहित ग्रामीण इलाकों के चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में पादरी ने प्रभु यीशु का संदेश देते हुए कहा यीशु मसीह उद्धारकर्ता है और परमेश्वर ने संसार में मानवता व प्रेम का संदेश दिया। कहा कि पश्चाताप करो, यानी अपने पापों से तौबा करो और परमेश्वर पर विश्वास करो तभी उद्धार पा सकते हो। उसने दुश्मनों के लिए भी प्रार्थना करने व प्रेम करने का संदेश दिया। लोगों ने झूमते-नाचते हुए प्रभु यीशु के आगमन पर आनंद मनाया। पादरी ने कहा कि यीशु के भक्त दुनिया में...