देवघर, अगस्त 30 -- पालोजोरी प्रतिनिधि शुक्रवार को भारी उसम व गर्मी भी क्षेत्र के लोगों को बाबा गणेश के प्रति आस्था पर लगाम नहीं लगा सकी।लोगों का हुजूम उमस के बाद भी पालोजोरी के आइडियल स्टूडेंट कमेटी के बैनर करें आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव में जुटी।लोग बढ़-चढ़कर गणेश महोत्सव में शामिल हो रहे हैं और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। पालोजोरी के भव्य गणेश महोत्सव के तीसरे दिन भी पूजा पंडाल में गणपति बप्पा की धूम मची रही। पालोजोरी के अलावा आसपास के गांव के लोगों का जुटान गणपति के दर्शन को उमड़े । हर तरफ गणपति बप्पा मोरया के शोर से गूंज उठा। आम से लेकर खास तक का जुटान पूजा पंडाल में हुआ था। लोग गणपति बप्पा के दर्शन के लिए आतुर दिख रहे थे। पूजा पंडाल के अंदर सधे कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी का निर्माण किया गया है।उक्त झांकी को देखन...