देवघर, अगस्त 27 -- पालोजोरी। पालोजोरी के 4 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरूआत बुधवार से होगी, जो शनिवार को खत्म होगी। विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य बाबा गणेश की पूजा बुधवार को है। गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। बुधवार से शुरू होकर अगले 4 दिनों 30 अगस्त तक चलने वाली गौरी पुत्र गणेश की पूजा को लेकर पालोजोरी के हटिया परिसर में हर साल की तरह इस बार भी भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। हटिया परिसर स्थित पंडाल में पूरे धूमधाम के साथ आइडियल स्टूडेंट कमेटी द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गणेश महोत्सव अपने रजत जयंती को पार कर 26वें साल में प्रवेश कर गया है। जानकारी हो कि पालोजोरी के गणेश पूजा की ख्याति पूरे संतालपरगना में है। आइडियल स्टूडेंट कमेटी के बैनर तले जिस भव्य तरीके से गणेश पूजा का आयोजन होता है उसका सानी संतालपरगना में देखने को न...