फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- पलवल। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को आयोजित 52 पालों के विशाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सामाजिक एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि पालों का इतिहास समाज की मजबूती, भाईचारे और न्यायप्रिय परंपराओं का प्रतीक रहा है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक संगठन और ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 52 पालों ने हमेशा क्षेत्र के सामाजिक ताने-बाने को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पालों का गौरवशाली इतिहास इस बात का प्रमाण है कि यह संगठन कभी भी किसी सत्ता या दबाव के आगे नहीं झुके न मुगलों के समय में न अंग्रेजों के शासन में। उन्होंने कहा जब समाज एकजुट रहता है, त...