कौशाम्बी, जनवरी 22 -- कौशाम्बी। महात्मा ज्योतिबा फुले राज पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा के छात्र गुरुवार को आक्रोशित हो गए। नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राओं ने हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही बताया कि छात्राओं को चोट लगने पर एंबुलेंस तक नहीं बुलाई गई। छात्र मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले राज पॉलीटेक्निक कॉलेज टेवा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगित चल रही है। बुधवार को खेल के दौरान दो छात्राओं को चोट लग जाती है। छात्र कॉलेज प्रशासन से इलाज कराने के लिए कहते हैं, लेकिन कोई पहल नहीं की जाती है। एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा जाता है, लेकिन एबुलेंस भी नहीं बुलाई जाती। छात्राओं को लेकर छात्र किसी तरह मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं। दूसरे दिन कॉलेज के जिम्मेदार कहते हैं कि चोट ही ल...