हापुड़, जनवरी 10 -- नगर पालिका सीमा में संचालित हो रहे टोल प्लाजा को मानक के विपरीत बताते हुए हटवाने की मांग को लेकर चल रहा धरना 20 वें दिन भी जारी रहा, जिसमें शामिल होकर कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया। समाजसेवी पंकज लोधी राजपूत द्वारा पालिका सीमा में चल रहे ब्रजघाट टोल प्लाजा को पूरी तरह मानक के विपरीत बताकर उसे हटवाने की मांग को लेकर शनिवार को लगातार 20 वें दिन भी धरना दिया गया। पंकज लोधी ने कहा कि शासन द्वारा ब्रजघाट गंगानगरी से होकर जो बाईपास बनवाया जा रहा है, उसे स्याना चौराहे से होकर कार्तिक मेला स्थल से जुड़े गांव लठीरा से पास होकर निकालने और जनपद अमरोहा के तिगरी धाम के सामने गंगा नदी पर नया पुल बनाया जाना पूरी तरह जनहित से जुड़ा मामला है। सामाजिक संगठन छजीया बुद्ध शिक्षा सदन और भाकियू टिकैत, भाकियू लोकशक्ति, भाकियू...