हरदोई, सितम्बर 16 -- पिहानी। मंगलवार को शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की जानकारी ईओ अमित कुमार सिंह ने कर्मचारियों, सभासदों को दी। उन्होंने सभी से साल में सौ घंटे स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करने की अपील सभी से की। इस दौरान पालिका के सभासदों, स्वच्छ वातावरण वार्ड समितियों के सदस्यों, निकाय के कर्मचारियों , सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। गोपाल अवस्थी, अरुण अग्निहोत्री, आदर्श सिंह, संजय कुशवाहा, अमित बाजपेई, शानू सिंह, मटरे, विनोद, रमाकांत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...