एटा, जून 12 -- सीएम युवा उद्यमी योजना की जानकारी देने के लिए मारहरा पहुंचे अधिकारियों ने नगर पालिका के सभासदों को जमीन पर बैठा दिया। स्वयं कुर्सी पर बैठकर योजना की जानकारी देने लगे। बुधवार को यह फोटो शोसल मीडिया पर वायरल हो गए। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों कोई हुई तो अधिकारियों ने उनसे स्पष्टीकरण मांग लिया। शासन की ओर से योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र में सीएम फेलो पद पर अधिकारियों को भेजा गया है। अश्वनी माहेश्वरी नगर पालिका मारहरा में योजना की जानकारी देने के लिए मंगलवार को चले गए। इन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए पालिका के सभासदों को बुलाया था। सरकारी कार्यक्रम होने के नाते करीब एक दर्जन सभासद वहां पर पहुंच गए। इन सभासदों का प्रोटोकॉल ही भूल गए। जानकारी लेने के लिए पहुंचे सभासदों को जमीन पर बैठा लिया। स्वय...