मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में पालिकध्यक्ष अध्यक्ष शाहनवाज लालू, पालिका ईओ राजीव कुमार के नेतृत्व में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में पहुंचे पालिका के सभासदों के बीच में तीन प्रस्ताव रखे गए जिसमें पिछली बोर्ड बैठक में हुए प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई। छडियान मेल को लेकर छोड़े गए ठेके को लेकर भी चर्चा हुई। मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी बोर्ड बैठक में विचार विमर्श किया गया। तीनों प्रस्ताव पर दो सभासदों ने विरोध जाता है जबकि अन्य सभासदों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...