नैनीताल, जुलाई 15 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका ने मंगलवार को वार्ड-2 (शेर का डांडा) में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान नालियों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की गई। राजस्व विभाग और लोनिवि की टीमों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। पर्यावरण मित्रों ने सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटाई और रास्तों में जमा मलबा हटाया। सफाई के बाद एकत्रित कूड़ा वाहनों से निस्तारित किया गया। यहां पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एसडीएम नवाजिश खलीक, ईओ रोहिताश शर्मा, सभासद अंकित चंद्रा, सुनित कुमार, कमल चौहान, दिनेश कटियार, कमल सिलेलान, राजस्व उप निरीक्षक विनोद, नायब तहसीलदार नंदन सिंह नेगी, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता कमलेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...