बिजनौर, अक्टूबर 12 -- कपड़ा बाजार स्थित जमीन के स्वामित्व विवाद में कोर्ट से पालिका के पक्ष में निर्णय आ गया। जिस पर पालिका की अधिशासी अधिकारी और राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन पर कब्जा लिया। शनिवार को अधिशासी अधिकारी ओम गिरी के नेतृत्व में पालिका व राजस्व विभाग की टीम ने कपड़ा बाज़ार स्थित भूमि जेसीबी मशीन से जमीन की खुदाई कराकर अपना कब्जा लिया। जमीन पर पालिका द्वारा स्वामित्व का बोर्ड लगाया गया है। पालिका लोगों को रोजगार देने के लिए सप्ताहिक बाज़ार लगायेगी। अधिशासी अधिकारी ओमगिरी ने बताया कि कपड़ा बाजार स्थित पालिका की भूमि पर मौहल्ला सराय जोखा निवासी अंकुर त्यागी ने वर्ष 2013 में अपना हक़ जताया था। जिसका वाद माननीय न्यायालय बिजनौर (जु.सि.) में था। 2 फरवरी को वाद का निर्णय पालिका के पक्ष में आया। जिसके उपरांत 10 सितंबर को न्यायालय ने वा...