लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान शहर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का कार्य किया गया। बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता ने दो दिन पहले नगर पालिका सभागार में अतिक्रमण को लेकर बैठक की थी। बैठक के दौरान तीन बिंदुओं पर सहमति बनी थी। शुक्रवार से पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मियों ने खंबों पर लगी होर्डिंग पोस्टर बैनर को हटाए जाने का कार्य किया गया। सिंगहिया तिराहे पर लगे होल्डिंग को नगर पालिका कर्मचारियों ने उतारने का कार्य किया। पालिका अब लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण और अतिक्रमणक के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...