चम्पावत, जून 11 -- टनकपुर। पालिका ने नगर की समुचित जल निकासी को लेकर नालों की सफाई कार्य शुरू कर दिया है। इसी क्रम में टीम ने विष्णुपुरी से ज्ञानखेड़ा तक जेसीबी से नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि बरसात में नगर की जल निकासी के लिए नाले और नालियों की सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नालों की सफाई होने से जल भराव से निजात मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...