रामपुर, अगस्त 28 -- नगर पालिका परिसर में मंगलवार को सभासद हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में की गई वृद्धि के विरोध को करते हुए शीघ्र ही बोर्ड की बैठक कराने को लेकर और टैक्स वृद्धि पर पुनर्विचार किये जाने की मांग को लकर सभासद धरने पर बैठ गए थे। बुधवार को सभासदों के साथ हुई वार्ता में चेयरपर्सन ने आश्वासन दिया कि दस दिनों के अंदर बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगीऔर साथ ही शनिवार 30 अगस्त को हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स टीम के साथ नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का समाधान करेंगे। वार्ता के दौरान सभासद मोहम्मद जफर ने कहा कि यदि समय पर बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई या टैक्स संबंधी ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो सभी सभासद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। कहा कि वे इस मुद्दे को पार्टी फोरम और आलाकमान के समक्ष भी उठाएं...